नगर परिषद ईओ के आवास पर हुई छापेमारी, ताला तोड़करअंदर घुसी EOU की टीम, इस मामले में की गई कार्रवाई
Samastipur : आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर जिले में रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) उपेंद्रनाथ वर्मा के ठिकाने पर छापेमारी की। यह कार्रवाई नंद चौक स्थित 'अतिथि होटल' में की गई, जहां ईओ का आवास है।
अधिकारी छुट्टी पर, बंद मिला दरवाजा
ईओयू की टीम जब छापेमारी के लिए होटल स्थित आवास पर पहुंची, तो वहां ताला लगा पाया गया। होटल के कर्मचारियों ने टीम को बताया कि अधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा फिलहाल छुट्टी पर हैं। अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण जांच प्रक्रिया बाधित न हो, इसके लिए टीम ने तत्काल निर्णय लेते हुए आवास का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश किया।
दस्तावेजों की जांच जारी
आवास में प्रवेश करने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। टीम फिलहाल वहां मौजूद सरकारी और निजी दस्तावेजों, फाइलों तथा अन्य रिकॉर्ड्स की बारीकी से समीक्षा कर रही है। जांच की प्रक्रिया अभी जारी है और कार्रवाई खत्म होने के बाद ही मामले में विस्तृत जानकारी सामने आ पाएगी।