BIHAR TEACHER NEWS - हेडमास्टर और शिक्षिका को किया निलंबित, ई-शिक्षा कोष में कर रहे थे गड़बड़ी, छेड़छाड़ करनेवाले गुरुजी भी आए लपेटे में
BIHAR TEACHER NEWS - शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रभारी एचएम और शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। दोंनों पर ई-शिक्षा कोष में छेड़छाड़ करने का आरोप है। मामले में जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
SAMASTIPUR - ई-शिक्षा कोष में गड़बड़ी करने को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर और शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करनेवाले शिक्षक को भी संस्पेंड किया है। एक साथ तीन शिक्षकों पर हुए कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले से जुड़ा है। विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कबीर स्थान शेरपुर की विद्यालय अध्यापिका सुहानी के अनुपस्थित मामले में ई-शिक्षा कोष एप पर एचएम ने प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार झा ने छेड़छाड़ की थी। मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार सत्यम ने बताया कि शिक्षा कोष एप में छेड़छाड़ को लेकर जांच के लिए संचालन पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) सुमित कुमार सौरभ एवं उपस्थापन पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यापतिनगर को प्राधिकृत किया गया था। जिसमें दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।
उन्होंने बताया कि प्रभारी एचएम को स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने, अनुचित तरीके से विद्यालय की शिक्षिका को लाभ पहुंचाने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने, शिक्षक के उचित आचरण के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में कार्रवाई की गई। इसी तरह शिक्षिका सुहानी द्वारा एप पर उपस्थिति में छेड़छाड़ करने के आरोप में कार्रवाई की गई।
निलंबन अवधि में एचएम का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय खानपुर और अध्यापिका का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय मोहनपुर निर्धारित किया गया है।
नौंवी की छात्रा से छेड़खानी करनेवाले शिक्षक भी निलंबित
इसी तरह मोहिउद्दीनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा के अध्यापक सौरभ कुमार को छात्रा से छेड़छाड़ करने, भद्दी फब्तियां कसने, अनुशासनहीनता एवं अमर्यादित आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई उनके खिलाफ हुई जांच के बाद की गई। निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय खानपुर निर्धारित किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहिउद्दीनगर की रिपोर्ट के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त सहमति के आधार पर कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि शिक्षक पर नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। ग्रामीणों ने मामले में हंगामा भी किया था जिसके बाद टीम ने पूरे मामले की जांच की थी>