Bihar News:रोहतास में दिनदहाड़े 'खूनी' बाघ का आतंक! लोगों की उड़ी नींद, वन विभाग सकते में!
Bihar News:जंगल में दिन के उजाले में एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है...
Bihar News: रोहतास जिले के डेहरी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें नौहट्टा थाना क्षेत्र के रेहल के पास जंगल में दिन के उजाले में एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि News4Nation इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं.
यह वीडियो रेहल के आसपास का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बाघ को वन विभाग द्वारा मवेशियों के पानी पीने के लिए बनाए गए स्थान के आसपास देखा गया है.
इस संबंध में वन विभाग के डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है और वे अपने स्तर पर इसकी जांच करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैमूर पहाड़ी के जंगलों में अक्सर इस तरह की तस्वीरें सामने आती रहती हैं.
यह देखना दिलचस्प होगा कि वन विभाग की जांच में इस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आती है या नहीं. अगर वीडियो सही निकलता है, तो यह दर्शाता है कि रोहतास के जंगलों में बाघों की उपस्थिति अब भी बनी हुई है.
रिपोर्ट- रंजन कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    