Accident In Sitamarhi: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 3 युवक की मौत, बारात जाते समय हुआ हादसा, परिवार में शोक की लहर
Accident In Sitamarhi: सीतामढ़ी में बारातियों की दो बाइकों की टक्कर हो गई है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।

Accident In Sitamarhi: सीतामढ़ी में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। मुजफ्फरपुर जिले के जजुआढ़ थाना क्षेत्र के जजुआढ़ पश्चिमी पंचायत के सरपंच मनीष कुमार के भाई राहुल कुमार की बारात कोठिया गांव से सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के मझौल आ रही थी।
मझौल चौक के पास एनएच 527 पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मझौल के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मुजफ्फरपुर से आ रही बारात की एक बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक की भी मौत हो गई।
मृतकों में सोनू कुमार , जजुआढ़ थाना क्षेत्र, चंदेश्वर महती, मझौल, दिनेश उर्फ दीपक पंडित, मझौल शामिल हैं।
इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी पहचान शिवम कुमार और कलित राम के रूप में हुई है। दोनों जजुआढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
नानपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात करीब 10 बजे यह घटना हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
अविनाश कुमार की रिपोर्ट