Bihar News: 6 नकाबपोश, फायरिंग और निशाना आभूषण दुकान, सीवान में 6 दिनों बाद फिर बड़ी लूट, दिनदहाड़े 15 मिनट में 20 लाख उड़ाए

Bihar News:

Bihar News: बिहार में अपराध पर नकेल कसने की पुलिस की तमाम दावें फेल होते नजर आ रहे हैं। पुलिस को बेखौफ अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर सीवान से सामने आया है। आपको याद होगा की 27 नबंवर को सीवान के रघुनाथपुर में 6 नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाडे़ उत्पात मचाया था। नकाबपोश बदमाश फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाए और ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की लूट कर फरार हो गए। ठीक इस घटना के 6 दिन बाद 2 दिसंबर को ठीक उसी अंजाम में 6 नकाबपोशों ने एक बार फिर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

दिनदहाड़े बड़ी लूट

नकाबपोश हथियार लेकर आभूषण दुकान में घुसते हैं। हथियार के बल पर आभूषण और नकदी लेते हैं बोरे में भरते हैं और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो जाते हैं। अपराधी इन घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।  पूरा मामला सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र स्थित खोरिपाकड़ बाजार का है। जहां मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे बड़ी वारदात हुई। तीन बाइक पर पहुंचे छह नकाबपोश अपराधियों ने मनमोहित आभूषण दुकान से लगभग 20 लाख के जेवर और नकदी लूट लिए। पूरी घटना महज 15 मिनट में अंजाम दी गई।

दुकानदारों को बनाया बंधक

दुकान में घुसते ही दो अपराधियों ने दुकानदार अजय और विजय को हथियार के बल पर काबू में कर लिया। उसी दौरान दुकान में मौजूद एक ग्राहक डरकर छिप गया। अपराधियों ने आराम से शो-केस से जेवर निकाले, उन्हें बोरे में भरा और बाइक पर लादकर फरार हो गए। भागते समय अपराधियों ने हवा में फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग दुकान के बाहर जुट गए और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे।

तीन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची

वारदात की गंभीरता को देखते हुए बसंतपुर, भगवानपुर हाट और लकड़ी नवीगंज थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में लग रहा है कि लुटेरों ने वारदात को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।