सीवान में बंद शुगर मील से मिला चरवाहे का शव,शरीर पर मिले चाकू के गहरे घाव

सीवान में बंद शुगर मील से मिला चरवाहे का शव- फोटो : NEWS 4 NATION

सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बंद पड़े शुगर मील परिसर से एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव निवासी खुसरूद्दीन (50) के रूप में हुई है, जो शहर में मवेशियों के चरवाहे का काम करते थे।

हत्या का संदेह इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि खुसरूद्दीन के शरीर पर कई जगह चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं। परिजन के अनुसार, वह मंगलवार रात को घर नहीं लौटे थे।

सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राजू ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल (FSL) टीम को भी वैज्ञानिक जांच के लिए बुलाया गया है।

फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।