मौत बनकर दौड़ा ट्रक: छुट्टी लेकर घर लौट रहे बिहार पुलिस के ASI को रौंदा, बुलेट के उड़े परखच्चे
पटना से ड्यूटी कर छुट्टी पर घर लौट रहे बिहार पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक (ASI) लालू साह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नावादा मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बुलेट को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर मौत हो गई
Siwan : बिहार के सिवान जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ खुशियाँ मातम में बदल गईं। पटना में तैनात बिहार पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक (ASI) लालू साह, जो छुट्टी लेकर अपने परिवार से मिलने घर लौट रहे थे, रास्ते में ही काल का ग्रास बन गए। रघुनाथपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर नावादा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ASI की मौके पर ही मौत हो गई।
अपनों से मिलने की थी जल्दी, पर रास्ते में खड़ा था काल
मृतक लालू साह (41 वर्ष) दरौली थाना क्षेत्र के डुमरांहर बुजुर्ग गांव के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि वे पटना में अपनी ड्यूटी पूरी कर बेहद खुश होकर घर के लिए निकले थे। अपनी पसंदीदा बुलेट मोटरसाइकिल से वे जैसे ही रघुनाथपुर के नावादा मोड़ के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लालू साह सड़क पर दूर जा गिरे और उनके शरीर में गंभीर चोटें आईं।
प्रमोशन के एक साल बाद ही उजड़ गया परिवार
लालू साह बिहार पुलिस के एक होनहार अधिकारी थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिपाही के रूप में की थी और महज एक साल पहले ही अपनी मेहनत के दम पर पदोन्नत होकर ASI बने थे। उनके साथी उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी के रूप में जानते थे। हादसे की खबर मिलते ही जब घायल अवस्था में उन्हें रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
घर में कोहराम: पीछे छोड़ गए बिलखता परिवार
ASI लालू साह अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। जिस घर में उनके आने की खुशियाँ मनाई जा रही थीं, वहाँ अब सन्नाटा और अपनों का रोना-धोना है। उनकी पत्नी सदमे में बार-बार बेहोश हो रही हैं, वहीं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर ट्रकों की बेलगाम रफ्तार आए दिन मासूमों की जान ले रही है, लेकिन प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है।
फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। रघुनाथपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार ट्रक व उसके चालक की पहचान करने के लिए छापेमारी की जा रही है।