बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गाली देने वाले दरोगा निरंजन कुमार सस्पेंड, कानूनी कार्रवाई शुरू

पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गाली देने वाले दरोगा को तुरंत सस्पेंड कर दिया है ...

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गाली देने वाले दरोगा सस्पेंड- फोटो : reporter

Bihar Police: सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना एक सड़क जाम के दौरान हुई, जब भीड़ को संभालने की कोशिश में दरोगा निरंजन कुमार ने आपा खो दिया और महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गाली देना शुरू कर दिया।

इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। वीडियो में दरोगा की आवाज साफ सुनी जा सकती है, जिसमें वह सांसद के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि एक पुलिस अधिकारी कैसे एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ ऐसी भाषा का उपयोग कर सकता है।

ग्रामीणों के अनुसार, दरोगा निरंजन कुमार भीड़ को शांत करने पहुंचे थे, लेकिन हालात काबू करने के बजाय और बिगड़ गए। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने दरोगा निरंजन कुमार को तुरंत सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह घटना अब राजनीतिक मुद्दा बन सकती है।

रिपोर्ट- ताबिश इरशाद