Biha News - करंट लगने से तीन साल के मासूम बच्चे की मौत, हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम

Vaishali । वैशाली में शौच करने गया तीन वर्षीय मासूम बच्चा करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। बच्चों को छटपटाता देख आसपास स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजन को दी गई। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चों को मृत्यु घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच वैशाली थाने की पुलिस ने बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक की पहचान वैशाली गांव निवासी इंदल साहनी के तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार बताया गया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बच्चों की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Report - Rishav kumar