Bihar Accident - वैशाली में हुआ बड़ा हादसा! ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कार बाइक पर पलटी, कार सवार और बाइक चालक की मौत

Bihar Accident - वैशाली में हुआ बड़ा हादसा! ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कार बाइक पर पलटी, कार सवार और बाइक चालक की मौत

Vaishali - हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलट गई। कार पलटी मारते हुए दूसरी लेन में जाकर एक बाइक सवार पर पलट गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। 

मृतक बाइक सवार व्यक्ति की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रामजतन सिंह के पुत्र कौशल किशोर सिंह बताए गए हैं। कार सवार मृतक युवक की पहचान  हाजीपुर स्टेशन रोड निवासी मनोज पासवान के 22 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ गोलू बताया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गोलू कार सवार होकर सराय की तरफ जा रहा था। तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार पलटते हुए दूसरे लेन में जाकर एक बाइक सवार पर पलट गया। जिससे बाइक सवार अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह की मौत हो गई। 

कोर्ट के चुनाव में जा रहे थे वोट देने

बताया गया कि कोर्ट में आज चुनाव हो रहा था। कौशल किशोर सिंह अपने घर से बाइक सवार होकर वोट   गिरानेहाजीपुर कोर्ट आ रहे थे‌। तभी यह घटना घट गई। दोनों की मौत के बाद दोनों के परिजनों में कोहरा मच गया है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि एकरा ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई।कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति  और कार चालक दोनों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Report - rishav kumar



Editor's Picks