Bihar Election 2025 : सुपौल में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कसा तंज, कहा पूंजीपतियों के हित में काम कर रही मोदी सरकार

Bihar Election 2025 : सुपौल में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा की सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है.....पढ़िए आगे

केंद्र सरकार पर आरोप - फोटो : SOCIAL MEDIA

SUPAUL : जिले के सदर प्रखंड के चैनसिंहपट्टी में शनिवार को आयोजित चुनावी जनसभा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नतुल्लाह रहमानी के समर्थन में जनता से महागठबंधन को वोट देने की अपील की। अपने जोशीले अंदाज़ में इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश की हालत चिंताजनक है क्योंकि केंद्र सरकार देश की संपत्तियां बेच रही है। 

उन्होंने कहा, भागलपुर में मोदी ने 100 एकड़ जमीन अडानी को एक रुपये में दे दी। रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह, बैंक, बीमा सब कुछ बेच डाला। अब नौजवानों का भविष्य भी ठेके पर देने की तैयारी है। इमरान ने कहा कि महंगाई चरम पर, बेरोजगारी आसमान छू रही है, और किसानों की हालत लगातार बिगड़ रही है। जबकि मोदी सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। 

उन्होंने कहा, मोदी जी ने देश को विकास के नाम पर व्यापार बना दिया है, जहां गरीब और किसान मुनाफाखोरों की मशीन बन गए हैं। यहां तक कि कफन पर भी जीएसटी लगा दिया गया।  जनसभा में इमरान प्रतापगढ़ी ने जनता से अपील की कि सुपौल की जनता इस बार मिन्नतुल्लाह रहमानी को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली तक यह संदेश दे कि बिहार बदलाव चाहता है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मिन्नतुल्लाह रहमानी जैसे युवा, शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी ही इस इलाके की असली आवाज हैं। सभा में कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त, मो जमालद्दीन, अनोज कुमार आर्य, प्रो सूर्यनारायण मेहता, चन्द्रिका देवी समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा मौजूद रहे।

सुपौल से विनय कुमार मिश्र की रिपोर्ट