पर्यटन विभाग के द्वारा बनाए जा रहे मार्ग सुविधा परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, कहा – जिले की बनेगी पहचान
Supaul - जिले के आसनपुर कुपहा में मझारी एनएच 27 के समीप पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जा रहे मार्ग सुविधा परियोजना के प्रगति का निरीक्षण जिला पदाधिकारी सावन कुमार किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्माण एजेंसी और पदाधिकारी को बताया गया कि जमीन संबंधी सारी समस्याओं को दूर कर लिया गया है। निदेशित किया गया कि निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जाए।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पर्यटन विभाग, सहायक अभियंता, पर्यटन विभाग संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। मालूम हो कि निर्वतमान ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि सात एकड़ में निर्माण कार्य हो रहा है। लगभग 27 करोड़ की लागत से फर्स्ट फेज में काम शुरू किया है।
दूसरे फेज में दो मंजिल भवन का निर्माण होगा।इसमें सभी प्रकार के सुविधा के साथ - साथ ठहरने , खेल कूद के साधन , दुकानें, पेट्रोल पंप सहित अन्य अतिआधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगा। इसके बन जाने से पर्यटन के क्षेत्र में सुपौल का भी नाम जुड़ जाएगा। लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र