शॉर्ट सर्किट का कहर, आग में चार दुकानें और मोटरसाइकिल खाक; लाखों का नुकसान
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग ने चार दुकानों और एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। सुबह जब दुकानदार पहुँचे, तो उनकी आजीविका का साधन मलबे में तब्दील हो चुका था।
Supaul - सुपौल जिले के मरौना प्रखंड स्थित बेलही चौक पर गुरुवार की आधी रात भीषण आग लगने से भारी तबाही हुई। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग ने चार दुकानों और एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। सुबह जब दुकानदार पहुँचे, तो उनकी आजीविका का साधन मलबे में तब्दील हो चुका था।
आधी रात को आग ने मचाया तांडव
मरौना प्रखंड के बेलही चौक पर गुरुवार की मध्य रात्रि उस समय सन्नाटा पसरा हुआ था, जब गजेंद्र मंडल की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दुकानों में रखा कीमती सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला और सब कुछ कुछ ही समय में जलकर राख हो गया।
इन दुकानदारों को हुआ भारी नुकसान
इस अग्निकांड में गजेंद्र मंडल की कंप्यूटर एवं फोटोस्टेट की दुकान, मो. यूनुस की सिलाई व कपड़ा दुकान, और बबलू मंडल की आयुर्वेदिक दवा दुकान सहित एक अन्य दुकान पूरी तरह नष्ट हो गई। आग में कंप्यूटर, प्रिंटर, सिलाई मशीनें, कीमती दवाइयां और एक मोटरसाइकिल जल गई। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार, उनकी कुल जमा पूंजी और आजीविका का एकमात्र सहारा ये दुकानें ही थीं।
सुबह तबाही देख रह गए सन्न
चूंकि घटना आधी रात की थी और आसपास सन्नाटा था, इसलिए रात में किसी को इसकी भनक नहीं लगी। शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खोलने पहुँचे, तो वहां का मंजर देखकर सन्न रह गए। पूरी दुकान राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी। इस घटना के बाद से बेलही चौक के व्यवसायियों में शोक और दहशत का माहौल है।
मुआवजे की गुहार
पीड़ित दुकानदार गजेंद्र मंडल, मो. यूनुस और बबलू मंडल ने स्थानीय प्रशासन और अंचलाधिकारी (CO) से आपदा राहत मद के तहत मुआवजे की गुहार लगाई है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि गरीब दुकानदारों को शीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
Report - arvind kumar mishra