रफ्तार का कहर : साइड लेने के फेर में गिरी बाइक, पीछे से आ रहे टेम्पो ने 18 साल के युवक को कुचला

सुपौल के राघोपुर में मंगलवार को सड़क हादसे में 18 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गई। अज्ञात टेम्पो की चपेट में आने से यह दुर्घटना फकिरना चौक के पास हुई।

Supaul - सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी. फकिरना चौक के समीप एक अज्ञात टेम्पो ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां तैनात चिकित्सक डॉ. संजीव द्विवेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया.

18 वर्षीय राहुल के रूप में हुई पहचान 

इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भालूकूप (वार्ड 4) निवासी रामनारायण शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके गांव और परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

साइड लेने के दौरान अनियंत्रित हुई बाइक 

घटना की सूचना मिलते ही करजाइन थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सड़क पर साइड लेने के क्रम में युवक की बाइक असंतुलित होकर गिर गई थी, जिसके बाद वह पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.

पुलिस ने शुरू की वाहन की तलाश 

पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले अज्ञात टेम्पो और उसके चालक की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है.

क्षेत्र में शोक की लहर 

महज 18 साल की उम्र में राहुल की मौत से स्थानीय लोग भी मर्माहत हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर अनियंत्रित गति से चलने वाले वाहनों पर नकेल कसी जाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए.