देश की सेवा में समर्पित SSB: सुपौल में धूमधाम से मनाया गया 62वां स्थापना दिवस, डॉग शो रहा आकर्षण का केंद्र

बीरपुर में 45वीं वाहिनी एसएसबी का 62वां स्थापना दिवस समारोह। डॉग शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन। कमांडेंट ने जवानों को किया प्रेरित।

Supaul - शस्त्र सीमा बल (SSB) के गौरवशाली इतिहास और राष्ट्र सेवा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता को समर्पित 62वां स्थापना दिवस शनिवार को 45वीं वाहिनी एसएसबी बीरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देशभक्ति के माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम ने बल के अनुशासन और परंपरा की एक सशक्त झलक पेश की। 

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में गरिमामय समारोह

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट गौरव सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ एसडीएम बीरपुर, उप कमांडेंट सुमन सौरभ, उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक और एसडीपीओ बीरपुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जवान और संदिक्षा परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। 

"राष्ट्र सेवा सर्वोपरि": कमांडेंट का संबोधन


कार्यक्रम की शुरुआत एसएसबी के इतिहास और सीमा सुरक्षा में इसके महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा के साथ हुई। मुख्य अतिथि कमांडेंट गौरव सिंह ने अपने संबोधन में निम्नलिखित मुख्य बातें कहीं। उन्होंने अधिकारियों और जवानों के त्याग व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। जवानों को भविष्य में भी इसी निष्ठा और उत्साह के साथ राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया। बल की उपलब्धियों को सीमा सुरक्षा की मजबूती का आधार बताया। 

डॉग शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए कई विशेष आयोजन किए गए - 

  • डॉग शो : श्वान दस्ते की उत्कृष्ट ट्रेनिंग और अनुशासन का प्रदर्शन समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।

  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ : केंद्रीय विद्यालय (के.वि.) के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसे सभी ने खूब सराहा।

  • मनोरंजक प्रतियोगिताएं: आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए जलेबी रेस और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों और उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 


  • गौरव और एकता के साथ समापन
    इस भव्य समारोह का समापन एकता और देशभक्ति के भाव के साथ हुआ। 45वीं वाहिनी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बल की एकजुटता का प्रतीक रहा, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ उनके बेहतर तालमेल को भी प्रदर्शित किया।


रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र