इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB का बड़ा एक्शन: 5 लाख की नेपाली करंसी और शराब के साथ तस्कर दबोचा गया

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 45वीं वाहिनी ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5,12,000 नेपाली मुद्रा और 252 लीटर नेपाली शराब जब्त की है। भीमनगर सीमा चौकी के पास से एक नेपाली नागरिक, मोहम्मद सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गय

Supaul  - 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 5,12,000 नेपाली मुद्रा और 252 लीटर नेपाली शराब जब्त की है। इस दौरान नेपाल के सप्तरी जिले के रहने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर

 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 206/7 के पास भीमनगर चौकी के जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को नेपाल से भारत आते समय रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 5.12 लाख नेपाली रुपये बरामद हुए, जिनका वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दे सका। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है।

कोशी पलार क्षेत्र से शराब की बड़ी खेप जब्त

 एक अन्य कार्रवाई में पिपराही सीमा चौकी के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान कोशी (पलार) क्षेत्र से 252 लीटर नेपाली शराब बरामद की। तस्कर इस खेप को भारतीय क्षेत्र में खपाने की योजना बना रहे थे।

कानूनी कार्रवाई और सुपुर्दगी:

  • नेपाली मुद्रा: गिरफ्तार व्यक्ति और बरामद राशि को अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय, भीमनगर को सौंप दिया गया है। वहीं, जब्त शराब को मद्य निषेध विभाग, सिमराही के हवाले किया गया है।  पूरी कार्रवाई निरीक्षक अजीत कुमार और उप निरीक्षक धीरज सिंह के नेतृत्व में बलकर्मियों द्वारा अंजाम दी गई।

  • Report - vinay kumar mishra