Supaul News: सुपौल में ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी पर लाठी-डंडे से किया हमला, इस कारण थे आक्रोशित, कई कर्मी हुए चोटिल

Supaul News: सुपौल में ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी पर हमला किया है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

दमकल की गाड़ी पर हमला
Villagers attacked the fire engine - फोटो : reporter

Supaul News: बिहार के सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी पर हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुपौल में अगलगी की घटना घटी। घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर देर से पहुंची। जिससे ग्रामीण नाराज हो गए। नाराज ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी पर हमला कर दिया। 

दरअसल, सुपौल में अगलगी के बाद बिलंब से पहुंची दमकल गाड़ी पर आक्रोशित लोगों द्वारा हमला कर देने का मामला सामने आया है। यह मामला प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर वार्ड 11 करीमन टोला का बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। जिसको लेकर लोग तरह-तरह  की चर्चा भी कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार प्रतापगंज के करीमन टोला में कल देर शाम आगलगी की घटना घटी। जिसमें आसपास के करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। इधर घटना की सूचना पाकर बीरपुर से दमकल की गाड़ी भेजी गई। लोगों का आरोप है कि जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। 

वहीं अगलगी के बाद देरी से दमकल की गाड़ी पहुंचने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने दमकल वाहन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी मिल रही है कि मौके पर मौजूद दमकल कर्मी को खदेड़ा गया। जिसमें दमकल कर्मी चोटिल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों के पहल से मामला को शांत किया गया। घटना की सूचना पर वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद झा और सीओ आशु रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिवाकर की रिपोर्ट

Editor's Picks