'महाराज ने पुलिसवालों को बना दिया है निरंकुश राजा!' युवक पर बरसी बिहार पुलिस की बर्बरता, RJD ने सोशल मीडिया पर पीड़ित की तस्वीर जारी कर नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष

BIHAR POLICE TERROR - वैशाली में पुलिस ने युवक की बर्बर तरीके से पिटाई की। जिसमें युवक को अधमरी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस पिटाई को लेकर राजद ने एक बार फिर नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है।

'महाराज ने पुलिसवालों को बना दिया है निरंकुश राजा!' युवक पर बरसी बिहार पुलिस की बर्बरता, RJD ने सोशल मीडिया पर पीड़ित की तस्वीर जारी कर नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष
युवक को पुलिसवालों ने की बेरहमी से पिटाई- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - बिहार में नीतीश कुमार की सरकार और सुशासन का दावा इन दिनों RJD के निशाने पर है पटना में BPSC छात्रों की पिटाई का मामला हो या आम लोगों की शिकायत को जोर शोर से उठाने में RJD कोई कोर कसर छोड़ती नहीं दिख रही है। ताजा मामला वैशाली जिले में पुलिस की बर्बर पिटाई के शिकार एक युवक का है।  RJD ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बुरी तरह से घायल एक युवक की तस्वीर जारी कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। तस्वीर के बहाने RJD ने नितीश कुमार को महाराज और पुलिस को निरंकुश राजा बताते हुए कटाक्ष किया है।

दरअसल ये मामला वैशाली जिले के कटहरा थाने का है। सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित मेले में किसी विवाद को लेकर पुलिस ने एक युवक हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए युवक की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की। घायल युवक के वीडियो को शेयर कर RJD ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। 

पिटाई से घायल युवक कटहरा थाने के सुमेरगंज का बलिराम कुमार बताया जा रहा है। मामूली विवाद को लेकर पुलिस हिरासत में पुलिस की बेरहम पिटाई से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

बर्बर पिटाई के वीडियो वायरल होने और मामले को सियासी रंग लेते देख अब पुलिस सफाई दे रही है। युवक की पिटाई को लेकर वैशाली के DSP मुख्यालय अबू जफ़र इमाम ने सफाई दी है की युवक, नशे में था और बाजार में हंगामा कर रहा था। जिसको लेकर युवक को थाने पर लाया गया था। 

हालांकि बेरहम पिटाई के सवाल पर पुलिस के अधिकारी इधर उधर की बाते करते दिखे और पूरे मामले को जांच की टोकरे में डाल मामले से पल्ला झाड़ लिया है।  जबकि पिटाई और बर्बरता के शिकार युवक की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी ही रही है  वहीं इन तस्वीरों ने विपक्ष के नेताओ को बैठे बिठाये हमले का एक बहाना जरूर दे दिया है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार


Editor's Picks