BIHAR CRIME -बैंक में फर्जी ग्राहक बनकर करता था पैसे का ठगी, सबके सामने से यूं पैसे लेकर हो जाता था फरार, पुलिस भी हैरान

BIHAR CRIME - बैंक में लोगों के आंखों के सामने से वह पैसे लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर फर्जी बैंक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। उसके पास एक दो नहीं बल्कि 85 पासबुक बरामद किए गए हैं। ठगी का तरीका भी हैरान करनेवाला है।

BIHAR CRIME -बैंक में फर्जी ग्राहक बनकर करता था पैसे का ठगी, सबके सामने से यूं पैसे लेकर हो जाता था फरार, पुलिस भी हैरान
फर्जी बैंक ग्राहक को किया गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - वैशाली जिला के नगर थाना की पुलिस ने शहर के सिनेमा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा परिसर से एक फर्जी ग्राहक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार ठग के पास से पुलिस ने 85 पोस्ट ऑफिस का पासबुक बरामद किया है। बताया  गया है कि दरभंगा स्थित पोस्टऑफिस का फर्जी भी पासबुक बरामद किया है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार बदमाश के अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है। 

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा परिसर में एक फर्जी ग्राहक लोगों का पैसा ठगी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर एक संदिग्ध ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ठग की पहचान कैमूर जिले के शाम थाना क्षेत्र के बघछड़ा गांव निवासी राणा प्रताप के पुत्र अनीष पटेल के रूप में हुई है। 

बैंक से ऐसे पैसे लेकर हो जाता था फरार

पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। बताया गया कि बैंक में ग्राहकों की अधिक भीड़ के कारण पैसा जमा या निकासी करने वाले ग्राहकों द्वारा भरकर काउंटर पर जमा करा दिया जाता है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर ठग बैंक कर्मी द्वारा नाम पुकारने पर फर्जी ग्राहक बनकर काउंटर पर जा कर बैंक कर्मी से पैसा ले लेता था। बाद में पैसा के असली धारक ठगी का शिकार हो जाते थे। 

बताया गया कि एक दो ग्राहक के साथ इस तरह की घटना होने के बाद एक ग्राहक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी ग्राहक बनकर लोगों का पैसा उड़ाने वाले ठग को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks