Bihar Crime News : वैशाली में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर महिला से लूटे 7 लाख के जेवर, पीड़िता की हालत गंभीर
Bihar Crime News : वैशाली में बेख़ौफ़ बदमाशों ने पति के साथ जा रही महिला से 7 लाख के गहने लूट लिए. इस घटना के बाद महिला की स्थिति गंभीर हैं.....पढ़िए आगे
VAISHALI : जिले में अपराधियों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। महुआ थाना क्षेत्र के एसएच-49 पर हरपुर बेलवा पेट्रोल पंप से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दंपति को निशाना बनाया। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर महिला के सभी जेवरात लूट लिए, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना की जानकारी के अनुसार, रानी पोखर गांव के रहने वाले भरत सिंह अपनी पत्नी सविता देवी के साथ बाइक से समस्तीपुर की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया और पिस्टल दिखाकर सविता देवी के सभी जेवरात लूट लिए। घटना के दौरान सविता देवी बेहोश हो गईं और उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना महुआ थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। महुआ थाना अध्यक्ष के अनुसार, अपराधियों की धर पकड़ के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल व्याप्त है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट