Bihar Crime News : वैशाली में कर्मी से बदमाशों ने लूटे 6.40 लाख रूपये, विरोध करने पर गोली मारकर किया जख्मी

Bihar Crime News : वैशाली में कर्मी से बदमाशों ने हथियार के बल पर 6.40 लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी है.....पढ़िए आगे

कर्मी को मारी गोली - फोटो : RISHABH

VAISHALI : बिहार के वैशाली जिला में अपराधियों ने गोली मारकर होलसेलर किराना दुकान के कर्मचारि से 6.40 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की कैश लेकर कर्मचारी बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है। हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अमरपाली लीची जूस फैक्ट्री के निकट अपाचे मोटरसाइकिल सवार 3 की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

घायल की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के हरि जीवन साह के पुत्र सुबोध साह (35) के रूप में हुआ है। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है। घायल के मुताबिक बताया गया कि युवक किराना दुकान का पैसा वसूली कर पासवान चौक स्थित इंडियन बैंक में जमा करने जा रहा था। 

इसी दौरान अपाचे बाइक सवार तीन की संख्या में आये अपराधियों ने पहले लूटपाट करने की कोशिश की। लेकिन युवक के द्वारा इसका विरोध किया गया। इसके बाद अपराधियों के द्वारा हथियार निकाल कर युवक को गोली मार दी गई। जिससे युवक मौके पर ही गिर गया। वहीं तुरंत इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों के द्वारा भर्ती कराया गया। जहां पर घायल का इलाज किया जा रहा है। 

इसकी सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस भी हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ करने में लगी हुई है। वहीँ औद्योगिक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई है। सदर SDPO 1 सुबोध कुमार ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना हुई है। जिसमें गोली मारी गई है जो कमर के नीचे लगी हुई है। वही लगभग 6 लाख 40 हज़ार रुपए की लूट घटना हुई है पुलिस जांच कर रही है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट