दो चेन स्नेचर सहित ज्वेलरी कारोबारी गिरफ्तार, स्नेचिंग कर लाए गहनों को लगाता था ठिकाने

चेन स्नेचरों को पुलिस ने पकड़ा- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali : सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह दो सदस्य सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया गिरोह के सदस्य के निशानदेही पर छिनतई के आभूषण खरीदने वाले आभूषण दुकानदार को गिरफ्तार किया है। वहीं चेन एवं मंगलसूत्र को पिघलाकर रखा गया करीब 8 ग्राम सोना बरामद किया गया। यह जानकारी सदर वन एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। 

उन्होंने कहा कि शहर में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर एक आभूषण दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। आभूषण पिघल कर रखा गया 8 ग्राम सोना बरामद किया गया। 

पूछताछ के क्रम में बताया गया कि कुछ सोने का भूषण बनाकर बेचने की बात स्वीकार की गई। उन्होंने कहा इस ग्रुप में करीब छह से सात बदमाश शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाशों के द्वारा नगर थाना क्षेत्र में तीन एवं सदर थाना क्षेत्र में चार चिंताई की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त ग्रहण के सभी सदस्य पटना छपरा एवं वैशाली जिले में खासकर सुबह में सड़क पर डालने वाले महिला एवं बुजुर्गों को निशाना बनाते थे। 

उन्होंने कहा कि वैशाली पुलिस द्वारा हाजीपुर शहरी क्षेत्र में हो रहे चेन स्नैचिंग की घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के राजफाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 सुबोध कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष यशोदा नंद पांडे, नगर थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार एवं जिला आसूचना इकाई के साथ एक टीम का गठन किया गया था। 

उक्त गठित टीम द्वारा मानवीय, तकनिकी आसूचना, साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान एवं सत्यापन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपी धर्मेन्द्र कुमार, पिता त्रिभुवन पासवान, बिट्टु कुमार, पिता विशुन पासवान दोनो बड़ी यूसुफपुर, थाना-औद्योगिक क्षेत्र, जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया है। 

पूछताछ के क्रम गिरफ्तार बदमाशों के द्वारा सदर थानांतर्गत चार एवं नगर थानांतर्गत तीन घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया गया की चेन छिनतई के उपरांत सोनार कुन्दन कुमार उर्फ देवराज, पिता प्रेम सोनी, चौहट्टा, थाना-नगर, जिला-वैशाली, जिसका आभूषण दुकान जया ज्वेलर्स, भवानी चौक पर स्थित है, को चेन एवं मंगलसूत्र को बेचते थे। 

जिसके उपरांत आरोपी के निशानदेही पर सोनार कुन्दन कुमार उर्फ देवराज को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर चेन एवं मंगलसूत्र को पिघलाकर रखा गया आठ ग्राम सोना बरामद किया गया है, तथा कुछ सोना का आभूषण बनाकर बेचने की बात बताई गई है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार