Bihar News: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में लगी भयंकर आग, दर्जनों घर जलकर हुए खाक , कई परिवार हुए बेघर

Bihar News: बिहार के हाजीपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर के जुड़ावनपुर करारी में बीती रात अचानक अफ़रा-तफ़री मच गई, जब गरीब परिवारों के घरों में आग भड़क उठी। ...

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में लगी भयंकर आग- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के हाजीपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर के जुड़ावनपुर करारी में बीती रात अचानक अफ़रा-तफ़री मच गई, जब गरीब परिवारों के घरों में आग भड़क उठी। शुरुआत एक घर से हुई आग ने देखते ही देखते पूरे मोहल्ले को अपने लपटों में जकड़ लिया और दर्जनों से अधिक घर जलकर राख हो गए। ठंड के मौसम में यह हादसा और भी त्रासदीपूर्ण बन गया, क्योंकि लाखों की जरूरतमंद सामग्री, व्यक्तिगत दस्तावेज़ और घर की छत के सहारे आशियाना सभी राख हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की गति इतनी तेज़ थी कि तब तक कई घर जलकर राख हो चुके थे। टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत राहत कार्य में जुट गए और प्रभावित परिवारों को आश्रय, भोजन और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी जांच और समीक्षा अब भी जारी है। आग की चपेट में आए परिवारों के लिए यह एक बड़ी त्रासदी है, क्योंकि उन्होंने ठंड और अंधेरी रात में अपने घर खो दिए हैं और अब उन्हें न केवल आश्रय की बल्कि बुनियादी जरूरतों की भी सख़्त आवश्यकता है।

जिले के अधिकारी और स्थानीय नेता प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए लगे हुए हैं, ताकि वे इस आपदा से उबर सकें। इस घटना ने गरीब और असहाय परिवारों की ज़िंदगी में आई अनिश्चितता और प्रशासन की तत्परता दोनों पर ध्यान खींचा है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार