BIHAR CRIME - कब्र खोदकर निकाला गया युवती का शव, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई, जानें क्या हो पूरा मामला
BIHAR CRIME - वैशाली पुलिस ने गुरुवार को 20 वर्षीय युवती के शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद रहे।
![BIHAR CRIME - कब्र खोदकर निकाला गया युवती का शव, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई, जानें क्या हो पूरा मामला BIHAR CRIME - कब्र खोदकर निकाला गया युवती का शव, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई, जानें क्या हो पूरा मामला](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/13Feb2025/13022025201249-0-d3a38f68-8117-4ab9-bc98-af394c7753b4-2025201249.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
VAISHALI : वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर गांव में पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से एक युवती का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान स्थानीय 20 वर्षीय रुबीना खातून के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के द्वारा एक लड़की के शव को हत्या करने के बाद कब्र में दफ़नाने की शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारी से की गई। शिकायत मिलने के पश्चात एसडीपीओ ओमप्रकाश एवं मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमारी एवं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में कब्र को खोद कर शव को बाहर निकाला गया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
रविवार को हुई थी हत्या की घटना
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात्रि लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसके परिवार वालों के द्वारा कब्र खोदकर दफना दिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा मामला संदिग्ध बताते हुए इसकी शिकायत जिले के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी से की गई। पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुरुवार को शव को बाहर निकाला गया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर लालमन टोला में एक लड़की की हत्या करके शव को दफना दिया गया है। सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया। और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
REPORT - RISHAV KUMAR