BIHAR NEWS -हड़ताल पर गए पीडीएस डीलरों ने बिहार सरकार के खिलाफ सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
BIHAR NEWS - अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पीडीएस डीलरों ने आज बिहार सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार पर उनकी मांगों को नहीं सुनने का आरोप लगाया। साथ ही ठेकेदार पर मनमानी का भी आरोप लगाया।
![BIHAR NEWS -हड़ताल पर गए पीडीएस डीलरों ने बिहार सरकार के खिलाफ सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी BIHAR NEWS -हड़ताल पर गए पीडीएस डीलरों ने बिहार सरकार के खिलाफ सड़क पर किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/8Feb2025/08022025150245-0-07f35b36-4c1e-431a-8e93-48ab084fa327-2025150245.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
HAJIPUR : राघोपुर प्रखंड में डीलरों ने आठ सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रखंड परिसर से विरोध प्रदर्शन निकाला। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए जुलूस में दर्जनों डीलर शामिल हुए। राघोपुर प्रखंड परिसर से निकलकर सभी मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारे लगाते हुए फतेहपुर रामपुर श्यामचंद मलिकपुर मोहनपुर रुस्तमपुर होते हुए रुस्तमपुर घाट पर पहुंचे। जहां सीएम के पुतले का अंतिम संस्कार किया।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है पीडीएस विक्रेता
जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष नवाल भगत ने कहा कि आठ सूत्री मांग को लेकर बीते 1 फरवरी से सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। बीते 20 जनवरी से एक डॉलर अंबिका यादव पटना के गर्दनीबाग में हड़ताल पर है। लेकिन विभागीय मंत्री एवं नीतीश कुमार के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। जिसके कारण हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाले हैं।
कमीशन की जगह सैलरी कम नहीं
डीलर संजीव कुमार ने बताया कि आठ सूत्री मांग को लेकर पिछले कई सालों से हम लोग लगे हुए हैं। लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कमीशन में दम नहीं 30 हजार से कम नहीं। उन्होंने कहा ठीकेदार के द्वारा राघोपुर के सभी डीलरों को समय पर राशन नहीं दिया जाता है। राशन कम दिया गया ।
ठेकेदार के द्वारा जमकर मनमानी की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार को अभिलंब 8 सूत्री मांग को मान लेना चाहिए। अर्थी जुलूस में दर्जनों डीलर शामिल हुए। सभी मोटरसाइकिल पर नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय से रुस्तमपुर घाट पर पहुंचे।
REPORT - RISHAV KUMAR