BUDGET - 2025 - बिहार मखाना बोर्ड के गठन और पश्चिमी कोसी केनाल बनाने की घोषणा का जदयू नेता ने किया स्वागत, कहा मिथिलांचल का तेजी से होगा विकास
BUDGET 2025 - केंद्रीय बजट में बिहार को दो बड़ी सौगात मिली है। जिसमें एक मखाना बोर्ड का गठन, साथ ही पश्चिमी कोसी कैनाल बनाने की घोषणा। वित्त मंत्री की घोषणा का जदयू नेता रंजीत कुमार झा ने स्वागत किया है। कहा इससे क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगा।
देश के आम बजट में उत्तर बिहार और विशेष रूप से मिथिलांचल को लेकर वित्त मंत्री द्वारा किए गए घोषणा पर जेडीयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड के गठन और पश्चिमी कोसी केनाल पर केंद्रीय सरकार द्वारा राशि मुहैया कराने से इस इलाके के 50,000 हेक्टर पर खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा।
जेडीयू महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा के प्रयासों से मिथिलांचल को यह सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा की पहल पर हाल में ही केंद्रीय वित्त मंत्री मिथिलांचल दौरे पर आई थीं। इस दौरान मिथिला क्षेत्र के विकास को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। इस बार के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने मिथिलांचल के लिए विकास को लेकर दो बड़ी घोषणाएँ की हैं, जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा के प्रति विशेष आभार।
उन्होंने कहा कि संजय कुमार झा जब बिहार में मंत्री थे, तब भी मिथिला के विकास के लिए प्रयत्नशील थे, अब राज्यसभा सांसद हैं और दिल्ली जाने के बाद भी वे लगातार मिथिलांचल के विकास को लेकर काम कर रहे हैं।