Budget 2025 : 12 लाख तक के आय पर कोई टैक्स नहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया करदाताओं को मालामाल, पूरा स्लैब समझिए

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 12 लाख तक के आय वालों पर कोई टैक्स नहीं लेगा।

बजट
no tax on income up to Rs 12 lakh - फोटो : social media

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का पहला और अपना आठवां बजट पेश कर रही है। बजट में सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि 12 लाख तक के आय पर कोई टैक्स नहीं लेगा। निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।

2 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया. अब 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं, 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स, 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स, 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स और 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स,  20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स,
24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।

अगले हफ्ते पेश किया जाएगा बजट बिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए कर सुधारों को लागू करने में सरकार के एक दशक लंबे प्रयासों पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सरकार के सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए अगले सप्ताह एक नया आयकर विधेयक पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री का आठवां बजट

मालूम हो कि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को संसद में बजट पेश कर रही हैं. सुबह 11 बजे जैसे ही वित्त मंत्री ने बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू की विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया. हालाँकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को सख्त संदेश दिया कि यह सदन की परम्परा नहीं रही है. बजट भाषण को व्यवधान रहित बनाने में सबका सहयोग होना चाहिए. उन्होंने विपक्ष के सदस्यों को अपनी जगह जाने की अपील की और वित्त मंत्री को बजट पेश करने कहा। 

Editor's Picks