Bank Holiday: आज ही नहीं कल भी इस कारण बंद रहेंगे बैंक, जानें अप्रैल 2025 की पूरी छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday: देशभर में आज ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है। जिसके कारण बैंक बंद हैं। वहीं कल भी बैंक बंद रहने वाले हैं आइए जानते हैं कल किस कारण बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद
कल भी बंद रहेंगे बैंक - फोटो : social media

Bank Holiday:  बिहार सहित देशभर में आज ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है। सुबह सुबह नमाजी नमाज अदा कर रहे हैं। वहीं आज ईद को लेकर सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद हैं। इसके अलावा कल यानी 1 अप्रैल को भी वार्षिक खाता समापन (Annual Bank Account Closing Day) के लिए भी बैंक नहीं खुलेंगे। झारखंड में सरहुल पर्व के कारण भी बैंकों में अवकाश रहेगा।

स्कूल-कॉलेज और शेयर बाजार भी बंद

ईद के चलते आज स्कूल, कॉलेज और शेयर मार्केट भी बंद रहेंगे। हालांकि, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

अप्रैल 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

 5 अप्रैल, शनिवार: तेलंगाना में बाबू जगजीवन राम जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।

6 अप्रैल, रविवार: साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

10 अप्रैल, गुरुवार: भगवान महावीर जयंती पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे।

12 अप्रैल, शनिवार: दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा।

13 अप्रैल, रविवार: देशभर में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

14 अप्रैल, सोमवार: डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती पर मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय नव वर्ष जैसे विशु, बिहू और तमिल नव वर्ष भी मनाया जाएगा।

15 अप्रैल, मंगलवार: असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू के कारण बैंक अवकाश रहेगा।

18 अप्रैल, शुक्रवार: गुड फ्राइडे के अवसर पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

20 अप्रैल, रविवार: देशभर में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

21 अप्रैल, सोमवार: त्रिपुरा में गरिया पूजा के लिए बैंक बंद रहेंगे। यह राज्य का प्रमुख जनजातीय त्योहार है।

26 अप्रैल, शनिवार: चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

27 अप्रैल, रविवार: साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

29 अप्रैल, मंगलवार: हिमाचल प्रदेश में भगवान श्री परशुराम जयंती पर बैंक बंद रहेंगे

30 अप्रैल, बुधवार: कर्नाटक में बसव जयंती और अक्षय तृतीया के चलते बैंक बंद रहेंगे।

एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक अवकाश के दौरान भी ग्राहक एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से लेनदेन कर सकेंगे। हालांकि, बैंक विशेष रखरखाव कार्य या तकनीकी समस्याओं के संबंध में कोई महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी कर सकते हैं, जिससे सेवाओं में अस्थायी रुकावट हो सकती है। ग्राहक अप्रैल 2025 के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा से छुट्टियों की पुष्टि कर लें, क्योंकि विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण छुट्टियों में भिन्नता हो सकती है।

Editor's Picks