Budget 2025 बजट में बिहार के लिए हुई घोषणाओं पर मंत्री नितिन नवीन हुए गदगद, बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से बढ़ेगी कनेक्विटी, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था होगी व्यवस्थित

बजट में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए छह बड़े ऐलान किए. इस पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन प्रसन्नता जाहिर करते हुए बड़ी बातें कहीं हैं.

Budget 2025
Budget 2025 - फोटो : news4nation

Budget 2025 :  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में बिहार को कई बड़ी सौगात दी गयी। इसे लेकर बिहार नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय  नितिन नवीन द्वारा उनका और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि इस बार का बजट किसानों और व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी सौगात से भरा रहा। केंद्र सरकार द्वारा 12 लाख तक की वार्षिक आय पर आयकर नहीं लगने के फैसले से मिडिल क्लास के लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की भविष्य की जरूरतों को समझते हुए और उसे पूरा करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की घोषणा हमारी सरकार की दूर दृष्टि को दर्शाता है। इससे जनता को यात्रा करने में ना सिर्फ सुविधा होगी बल्कि शहरों की ट्रैफिक व्यवस्था भी व्यवस्थित ढंग से विकसित हो पाएगी।


किसानों का तेजी से विकास

नितिन नवीन  ने कहा कि वित्त मंत्री  द्वारा मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा करने के बाद से किसानों को भी आर्थिक मजबूती मिलेगी। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण और व्यापार में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही मिथिलांचल के किसानों का भी तेजी से विकास होगा। इसके अलावा पटना आईआईटी और पटना एयरपोर्ट के विस्तार, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी और उद्यमिता प्रबंधन संस्थान की स्थापना से बिहार को नई दिशा मिलेगी। बिहार के हर कोने को समृद्ध बनाने के लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण का दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। 


 बिहारियों के लिए गर्व का क्षण

उन्होंने कहा कि आज के बजट सत्र में माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  का बिहार की समृद्ध कला—मधुबनी कढ़ाई से सजी साड़ी पहनना, हम बिहारियों के लिए गर्व का क्षण रहा। यह सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान और पहचान है। माँ जानकी की भूमि से निकली यह कला आज संसद के पावन मंच तक पहुँची, यह सिद्ध करता है कि हमारी संस्कृति केवल चित्रों में नहीं, बल्कि राष्ट्र की चेतना में भी जीवंत है। 

वंदना की रिपोर्ट

Editor's Picks