Gold Price Today: शादी सीजन आते ही सोने के भाव में उछाल, ऊंची कीमतों से उपभोक्ता मांग में कमी, व्यापारी परेशान
Gold Price Today: शादी सीजन में सोने की कीमतों में वृद्धि से सर्राफा बाजार की रौनक कम होने से व्यापारियों के माथे पर पसीना छलक रहा है।...
![Gold Price Today Gold Price Today](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/9Feb2025/09022025122320-0-db81996c-4507-4418-8113-a133b931f7b5-2025122320.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Gold Price Today: शादी सीजन में सोने की कीमतों में वृद्धि से सर्राफा बाजार की रौनक कम होने से व्यापारियों के माथे पर पसीना छलक रहा है।
पटना के ज्वेलरी बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गई है। पिछले 10 दिनों में सोने के दाम में 3,500 रुपए का इजाफा हुआ है। यह वृद्धि शादी-ब्याह के मौसम के बावजूद हुई है, जिससे ज्वेलर्स को कारोबार में कमी का सामना करना पड़ रहा है।
सर्राफा बाजार के जानकारों के अनुसार सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण पिछले आठ-दस दिनों में कारोबार लगभग 25 प्रतिशत तक गिर गया है। ग्राहक अब अधिकतर 18 कैरेट सोने के गहनों की ओर रुख कर रहे हैं क्योंकि यह 22 कैरेट से अधिक किफायती होता है।
बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में तेजी जारी रहने की संभावना है और यह एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच सकती है। वैश्विक हलचल और निवेश के लिए सोने की मांग इस वृद्धि का मुख्य कारण माना जा रहा है।
इस प्रकार, पटना सर्राफा बाजार में सोने की बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों को कम मूल्य वाले गहनों की ओर मोड़ दिया है, जिससे ज्वेलर्स को व्यापारिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।