jio free ai - रिलायंस ने जियो यूजर्स को दिया 35 हजार रुपए का Google AI Pro का फ्री सबसक्रिप्शन, इतने महीने कर सकेंगे इस्तेमाल

jio free ai - रिलायंस ने जियो यूजर्स के लिए फ्री गूगल एआई सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की है। जिसके बाद यूजर्स को 35 हजार रुपए का फायदा होगा।

N4N Desk - मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली जियो ने अपने यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने यूजर्स को 18 महीने तक के लिए Google AI Pro की सब्सक्रिप्शन फ्री देने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि इस पैकेज की कीमत 35100 रुपए है। लेकिन यूजर्स को यह मुफ्त दी जाएगी। इससे पहले Airtel ने साल भर के लिए Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन फ्री देने का ऐलान किया था

क्यों कंपनियां फ्री AI सब्सक्रिप्शन दे रही हैं?

वहीं Perplexity और ChatGPT ने भारतीय यूजर्स के लिए Pro सब्सक्रिप्शन फ्री कर दी  है। हाल ही में OpenAI ने ऐलान कर दिया कि सभी इंडियन यूजर्स को ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन फ्री मिेलेगा. अब गूगल की बारी है और कंपनी ने रिलायंसजियोके साथ हाथ मिलाया है।

यूजर्स को मिलेगा दो टीबी का स्टोरेज

Jio यूजर्स MyJio ऐप से Google AI सब्सक्रिप्शन फ्री पा सकते हैं. इस प्लान में सिर्फ AI ही नही, बल्कि यहां आपको 2TB की क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है. इसके अलावा Notebook LM और Gemini 2.5 Pro सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में शामिल हैं.

Google AI के इस सब्सक्रिप्श में वीडियो जेनेरेशन मॉडल Veo 3.1 भी है और Gemini Nano Banana भी शामिल है.

किन Jio यूजर्स को मिलेगा फ्री Google AI Pro?

कंपनी ने कहा है कि अर्ली ऐक्सेस के तौर पर कंपनी पहले 18 से 25 साल के यूजर्स को मिलेगा जो अनलिमिटेड Jio 5G प्लान यूज़ कर रहे हैं. हालांकि बाद में कंपनी इस ऑफ़र को भारत के सभी जियो यूजर्स के लिए जारी कर देगी.