New GST Rates: आज से GST के नई दरें लागू, जानिए क्या क्या हुआ सस्ता, रसोई से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक ये 375 वस्तुएं हुई सस्ती

New GST Rates: आज से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई है। नई दरें लागू होते ही कई वस्तुएं सस्ती हो रही है। जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पीएम मोदी ने बीते दिन देश को संबोधित कर कहा कि आधी रात से नई दरें लागू हो जाएगी।

New GST Rates- फोटो : social media

New GST Rates: देश भर में आज से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में बड़ी कटौती की गई है। जिसका लाभ सोमवार से आम लोगों तक पहुंचना शुरू हो गया है। अब रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, बीमा और वाहनों तक लगभग 375 वस्तुएं सस्ती हो गई हैं। सरकार का दावा है कि इस फैसले से निम्न और मध्य वर्ग के परिवारों, किसानों और उद्यमियों को सीधा फायदा होगा।

आधी रात से लागू हुआ नई दरें 

नई दरें रविवार-सोमवार की देर रात 12 बजे से लागू हो चुकी हैं। नवरात्रि के पहले दिन से ही ऑटोमोबाइल कंपनियों और कई ब्रांड्स ने कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। पानी, दूध, पैकेटबंद खाद्य पदार्थों जैसी रोजमर्रा की चीजें भी पहले से सस्ती मिलनी शुरू हो गई हैं। बता दें कि बीते दिन पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था। उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि वो उन्हीं सामानों को खरीदें जिसे बनाने में भारतीय लोगों की मेहनत लगी है।

कहां-कहां मिलेगा फायदा

1. रसोई का खर्च होगा कम

आटा, चावल, दाल, बिस्कुट, नमकीन जैसे पैकेटबंद खाद्य पदार्थ अब 12% या 18% की बजाय सिर्फ 5% टैक्स स्लैब में आ गए हैं। अनुमान है कि चार सदस्यीय परिवार को हर महीने करीब ₹1,800 और सालाना लगभग ₹40,000 तक की बचत होगी।

2. साबुन-शैम्पू से होगी बचत

साबुन, तेल, टूथपेस्ट, डिटर्जेंट और शैम्पू पर अब केवल 5% जीएसटी लगेगा। पहले 18% टैक्स देना पड़ता था। इसका सीधा असर परिवारों के मासिक खर्च पर पड़ेगा और करीब ₹130 की बचत होगी।

3. कपड़े और जूते होंगे सस्ते

रेडीमेड कपड़ों और जूतों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे हर महीने हजारों रुपये की बचत संभव है।

4. इलेक्ट्रॉनिक सामान पर बड़ी राहत

टीवी, एसी, फ्रिज और अन्य बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे टीवी के दाम 2,500 से 85,000 रुपये तक घट गए हैं, वहीं एसी की कीमतों में 4,500 से 12,450 रुपये तक की कमी आई है।

5. दवाइयां होंगी सस्ती

कैंसर समेत गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 33 जीवनरक्षक दवाओं को पूरी तरह करमुक्त कर दिया गया है। मधुमेह के मरीजों के लिए ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप्स भी अब कम दाम पर मिलेंगे।

6. बीमा प्रीमियम में कटौती

जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले इन पर 18% जीएसटी लगता था। इससे बीमा कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

7. वाहन खरीदना होगा आसान

बाइक और कार पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। दोपहिया वाहनों के दाम 15 से 20 हजार रुपये तक कम हो गए हैं। छोटी कारों पर 70 हजार से 1.5 लाख रुपये, एसयूवी पर 1.25 से 2.5 लाख रुपये और लग्जरी गाड़ियों पर 3.5 से 30.5 लाख रुपये तक की राहत मिली है।

त्योहारों में बढ़ेगी खरीदारी

त्योहारी सीजन में इस फैसले से बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद है। विभाग ने व्यवस्था की है कि जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचे और व्यापारी पुरानी दरों पर सामान न बेचें।