100-200 Note News: RBI ने 100-200 रुपए के नोट को लेकर बैंकों को दिया बड़ा आदेश, जल्द से जल्द करना होगा ये काम...

100-200 Note News: RBI ने 100-200 रुपए के नोट को लेकर बैंकों का नया आदेश दिया है। इस आदेश का असर आम लोगों पर होगा। आरबीआई ने जल्द से जल्द आदेश को पालन करने को कहा है...पढ़िए आगे...

100 200 note
RBI New Order- फोटो : social media

100-200 Note News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों को बड़ा निर्देश दिया है। जिसके तहत अब बैंकों को इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि एटीएम से आम लोगों को 100 और 200 के भी नोट मिलें। दरअसल, एटीएम से अधिकत्तर 500 के नोट ही निकले हैं। ऐसे में छोटे खर्चों में लोगों को परेशानी होती है। छोटे खर्चों के लिए जल्दी छूटे नहीं मिलते हैं। ऐसे में एटीएम से केवल 500 रुपये के नोट निकलने की समस्या को दूर करने के लिए आरबीआई ने बड़ा कदम उठाया है। आरबीआई ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों (WLAO) को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके एटीएम से 100 और 200 रुपये के नोट भी नियमित रूप से निकलें।

RBI का सर्कुलर क्या कहता है?

आरबीआई ने सोमवार को जारी परिपत्र में कहा कि आम लोगों को अक्सर इस्तेमाल होने वाले मूल्यवर्ग के नोटों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। इसके तहत 30 सितंबर, 2025 तक सभी एटीएम में से कम-से-कम 75% एटीएम ऐसे हों, जिनमें एक कैसेट से 100 या 200 रुपये के नोट निकलें। 31 मार्च 2026 तक यह संख्या बढ़ाकर 90% एटीएम तक पहुंचाई जानी है।

क्या हैं व्हाइट लेबल एटीएम (WLA)?

ऐसे एटीएम जिन्हें गैर-बैंकिंग संस्थाएं संचालित करती हैं उन्हें व्हाइट लेबल एटीएम कहलाते हैं। इनका नियंत्रण और संचालन निजी कंपनियों के पास होता है, लेकिन वे भी अब इस आदेश के दायरे में होंगे।

बैंकों पर बढ़ेगी जिम्मेदारी

इस आदेश के बाद देशभर के बैंकों और एटीएम सेवा प्रदाताओं में हलचल तेज हो गई है। बैंकों को अब 100 और 200 रुपये के नोटों की व्यवस्था करके एटीएम के कैसेट और कैश सप्लाई सिस्टम को फिर से व्यवस्थित करना होगा। यह काम चरणबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा।

लोगों को क्या होगा फायदा?

इस फैसले के लागू होने से छोटे लेन-देन, किराना खरीदारी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी जरूरतों के लिए "चेंज" की समस्या से लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही नकदी प्रबंधन में भी संतुलन आएगा।

Editor's Picks