Senior Citizen Card 2025 : घर बैठे वरिष्ठ नागरिक ऐसे बनवाएं सीनियर सिटीजन कार्ड, कार्यालय के अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, 8 बड़ी सुविधाएं देगी केंद्र सरकार

Senior Citizen Card 2025 : केंद्र सरकार 1 दिसंबर देशभर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 बड़ी सुविधाएं लागू कर दी है। अब वरिष्ठ नागरिक घर बैठे ही अपना सीनियर सिटीजन कार्ड बनवा सकेंगें। आइए जानते हैं कैसे...

घर बैठे बनवाएं सीनियर सिटीजन कार्ड- फोटो : social media

Senior Citizen Card 2025 : केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए 1 दिसंबर 2025 से आठ नई सुविधाओं को लागू कर दिया है। ये सुविधाएं स्वास्थ्य, यात्रा, आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक संरक्षण को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं। इसके लिए सरकार ‘सीनियर सिटीजन कार्ड 2025’ जारी की है। जिसके माध्यम से सभी लाभ चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन अब बड़ा सवाल है कि आखिरी सीनियर सिटीजन कार्ट कैसे बनेंगे। तो घबराने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे सीनियर सिटीजन कार्ड बनवा पाएंगे।

बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत 

दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ स्वतंत्र रहने की इच्छा तो रहती है लेकिन कई बार शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियाँ उन्हें दूसरों पर निर्भर होने को मजबूर कर देती हैं। ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएँ बुजुर्गों के जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र, जो पहले काफी जटिल प्रक्रिया से मिलता था। पहले आवेदन के लिए बुजुर्गों को स्वयं कार्यालयों का बार-बार चक्कर लगाना पड़ता था या किसी दूसरे व्यक्ति को अपने दस्तावेज़ के साथ भेजना पड़ता था। यह प्रक्रिया कई लोगों के लिए असुविधाजनक और थका देने वाली साबित होती थी।

ऑनलाइन बनवाएं वरिष्ठ नागरिक कार्ड 

सरकार ने अब इस प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब वरिष्ठ नागरिक या उनका परिवार कुछ सरल क्लिक में घर बैठे ही कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। वेबसाइट पर सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने की सुविधा है। जिससे बुजुर्गों को किसी सरकारी कार्यालय में लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज़

कार्ड के लिए आवेदन करते समय निम्न प्रमाण प्रस्तुत करने होते हैं। निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि), जन्मतिथि/आयु प्रमाण (सरकारी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)। इन दस्तावेज़ों के आधार पर राज्य सरकारें कार्ड जारी करती हैं।

वरिष्ठ नागरिक कार्ड के लाभ

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने कई सुविधाएँ और रियायतें तय की हैं। कार्ड मिलने के बाद उन्हें बैंक और वित्तीय संस्थानों में विशेष ब्याज दरें, बीमा और बैंकिंग प्रक्रियाओं में प्राथमिकता, सरकारी कार्यालयों में अलग कतारों का लाभ, रेलवे स्टेशनों और कई स्थानों पर अलग काउंटर और रेल, हवाई यात्रा आदि पर छूट मिलेगी। इसके अलावा कई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल पाता है।