WhatsApp New Rule: अब फ्री में नहीं चला पाएं WhatsApp ! यूजर्स को चुकाने पड़ेंगे पैसे, जानिए मेटा का क्या है नया प्लान?
WhatsApp New Rule: WhatsApp इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में व्हाट्सऐप को चलाने के लिए यूजर्स को पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। WhatsApp अपने नए प्लान पर काम कर रही है।
WhatsApp New Rule: अगर अब तक आप मुफ्त में WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे थे तो यह खबर आपके लिए है। खबर आपके लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि अब आप फ्री में WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसके लिए आपको अब पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि आपको पैसे तब देंगे जब आप WhatsApp के नए सब्सक्रिप्शन को लेते हैं। रिपोर्ट की मानें तो अन्य सोशल मीडिया एप्स के तरह अब WhatsApp पर भी नए सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी की जा रही है। यदि आप सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तो आपको एड देखना पड़ सकता है।
मेटा का नया प्लान
दरअसल, मेटा एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रही है, जिसके तहत स्टेटस और चैनल में दिखने वाले विज्ञापनों से छुटकारा मिलेगा। हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन प्लान को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि इसका मुख्य फोकस केवल एड-फ्री एक्सपीरियंस देने पर रहेगा। इसमें किसी तरह के प्रीमियम या अतिरिक्त फीचर्स मिलने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है।
ऐप कोड में मिले संकेत
व्हाट्सऐप के वर्जन 2.26.3.9 के ऐप कोड में कुछ नए स्ट्रिंग्स देखे गए हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी एड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान की तैयारी कर रही है। इसी के बाद से यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले दिनों में WhatsApp का फ्री अनुभव पूरी तरह बदल सकता है।
पहले ही शुरू हो चुके हैं विज्ञापन
बता दें कि मेटा ने पिछले साल WhatsApp के स्टेटस और चैनल सेक्शन में विज्ञापन दिखाने शुरू किए थे। इस फैसले का यूजर्स ने काफी विरोध किया था, लेकिन इसके बावजूद कंपनी अपने निर्णय पर कायम रही। अब ऐसा माना जा रहा है कि विरोध को कम करने के लिए मेटा एड-फ्री एक्सपीरियंस का पेड विकल्प ला सकती है।
जल्द सामने आएगी जानकारी
फिलहाल सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत, इसके रोलआउट की टाइमलाइन और उपलब्धता को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी साफ नहीं है कि यह प्लान ग्लोबली लॉन्च होगा या केवल कुछ चुनिंदा देशों तक ही सीमित रहेगा। गौरतलब है कि मेटा ने इससे पहले यूरोपीय संघ के नियमों और दबाव के चलते फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एड-फ्री सब्सक्रिप्शन विकल्प पेश किया था। ऐसे में WhatsApp के इस संभावित प्लान को भी लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे पहले चुनिंदा क्षेत्रों में ही उतारा जा सकता है। अगर यह प्लान लागू होता है, तो WhatsApp यूजर्स को यह तय करना होगा कि वे फ्री ऐप के साथ विज्ञापन देखें या बिना एड के अनुभव के लिए सब्सक्रिप्शन लें।