राजस्थान CET 12वीं लेवल रिजल्ट 2024 जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने CET 12वीं लेवल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और पीडीएफ डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्ष

राजस्थान CET 12वीं लेवल रिजल्ट 2024 जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने समान पात्रता परीक्षा (CET) 12वीं लेवल 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। जिन उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

कैसे तैयार हुई मेरिट लिस्ट?

बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि उम्मीदवारों की मेरिट सूची उनके प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। 22 और 23 अक्टूबर को हुई परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र का पूर्णांक 100 अंक था, जबकि 24 अक्टूबर को पहली पाली में 100 और दूसरी पाली में 300 अंक निर्धारित थे। इसलिए सभी प्रश्न पत्रों के अंकों को 300 के स्केल पर मानकीकृत कर परिणाम घोषित किया गया है।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

  1. आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीनियर सेकेंडरी लेवल) 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. रिजल्ट पीडीएफ खुलने के बाद अपने रोल नंबर को सूची में खोजें।
  4. पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

CET 12वीं लेवल परीक्षा का आयोजन

  • परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक राजस्थान के 28 जिलों में आयोजित की गई थी।
  • कुल छह पालियों में परीक्षा हुई, जिसकी अवधि तीन घंटे थी।
  • परीक्षा का कुल पूर्णांक 300 अंक निर्धारित किया गया था।
Editor's Picks