Career Options: लॉ में बनाना चाहते हैं करियर? BA LLB में कैसे लें एडमिशन, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

अगर आप कानून के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं और वकील, जज या लीगल एडवाइजर बनने की चाहत रखते हैं, तो बीए एलएलबी (BA LLB) कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। लेकिन इस कोर्स में एडमिशन कैसे लिया जाए? आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस।

ba llb

अगर आप लॉ के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और सफल वकील, जज या लीगल एडवाइजर बनने का सपना देखते हैं, तो BA LLB कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यह 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स है, जिसमें बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) और बैचलर ऑफ लॉ (LLB) की पढ़ाई एक साथ होती है। इस कोर्स के बाद आपके पास कई करियर ऑप्शन होते हैं, जिसमें एडवोकेट, लीगल कंसल्टेंट, सरकारी वकील और जज जैसी प्रतिष्ठित भूमिकाएं शामिल हैं।


कौन कर सकता है BA LLB?

BA LLB कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) के छात्र आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, एडमिशन के लिए अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अलग-अलग पात्रता मानदंड हो सकते हैं। न्यूनतम 50-60% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए (कुछ संस्थानों में छूट दी जा सकती है)। ज्यादातर प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी होता है। इस कोर्स में छात्र न केवल कानून से जुड़े विषयों का अध्ययन करते हैं, बल्कि सामाजिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी मजबूत बनते हैं, जिससे उनके लिए कानूनी फैसले लेना आसान हो जाता है।


कैसे मिलेगा एडमिशन?

टॉप लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट), AILET (ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट), CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) और LSAT इंडिया (लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट-इंडिया) जैसी परीक्षाएं पास करना जरूरी है। CLAT के जरिए देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में एडमिशन मिलता है, जबकि AILET के जरिए NLU दिल्ली और CUET के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है।


सीधे एडमिशन का विकल्प

प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में सीधे एडमिशन का विकल्प भी है, जिसके लिए संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है। टॉप लॉ कॉलेजों में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs), दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), सिम्बायोसिस लॉ स्कूल और एमिटी लॉ स्कूल शामिल हैं।


बीए एलएलबी के बाद करियर विकल्प

बीए एलएलबी कोर्स करने के बाद आपके पास एडवोकेट, लीगल एडवाइजर, सरकारी वकील, जज और कॉर्पोरेट वकील जैसे करियर विकल्प होते हैं। इसके अलावा आप लॉ फर्म, मल्टीनेशनल कंपनी, सरकारी विभाग और न्यायिक सेवाओं में भी करियर बना सकते हैं। अगर आप लॉ के क्षेत्र में शानदार करियर बनाना चाहते हैं तो अभी से बीए एलएलबी कोर्स की तैयारी शुरू कर दें और अपने सपनों को साकार करें। सही कोर्स और सही यूनिवर्सिटी का चुनाव करके आप लॉ में अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

Editor's Picks