Police Naxal Encounter: 300 जवानों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, छत्तीसगढ़-​​​​​​​ओडिशा बॉर्डर से ऑटोमैटिक हथियार के साथ शव बरामद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार, DRG (जिला रिजर्व गार्ड) और STF (विशेष कार्य बल) की टीम ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था।

Naxalites

Police Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार, DRG (जिला रिजर्व गार्ड) और STF (विशेष कार्य बल) की टीम ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लगभग 300 जवान मौके पर तैनात थे। 

ओडिशा के नवरंगपुर क्षेत्र से भी सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की, जिससे नक्सलियों के भागने का कोई अवसर नहीं मिला। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिसकी पुष्टि गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने की है। 

इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कई स्वचालित हथियार भी जब्त किए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे। मुठभेड़ के साथ-साथ सर्चिंग ऑपरेशन भी जारी है, और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।





Editor's Picks