BIHAR CRIME - नहर के पास मिला युवती का शव, परिजन बोले बाजार से गई थी सामान लाने, फिर नहीं लौटी वापस

BIHAR CRIME - घर का सामान लेने बाजार गई युवती का शव आज नहर के तट से बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि शव के पास गोली के चार खोखे बरामद किये गए हैं। साथ ही उसे गोली भी मारी गई है। हालांकि हत्या किसने की, यह पता नहीं चल सका है।

 BIHAR CRIME - नहर के पास मिला युवती का शव, परिजन बोले बाजार से गई थी सामान लाने, फिर नहीं लौटी वापस

GOPALGANJ -बिहार के गोपालगंज में 24 वर्षीय युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई। उसके बाद गोली मारी गई। मामले की जांच की जा रही है।

पूरा मामला जिले के कोचायकोट थाना क्षेत्र से जुड़ाहै। जहां  पोखरभिंडा गांव निवासी हारून राशिद की बेटी शबाना खातून(24) शुक्रवार की शाम घर से बाहर दुकान पर कुछ समान खरीदने के लिए निकली थी। जिसके बाद वह दुबाराघर नहीं पहुंची। काफी देर तक जब घर नहीं पहुंची तब परिजनों को चिंता सताने लगी।

देर रात तक परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आज सुबह जब उसकी गुम होने की सूचना पुलिस के पास जाने की तैयारी चल रही थी, तभी किसी ने बताया कि ढोढवलिया पंचायत स्थित मुर्गी फार्म विशुनपुर नहर के तट युवती का शव बरामद किया है। जैसे ही परिजनों ने शबाना के शव को देखा उसके बाद अपने होश बैठे। 

वही बरामद शव को पुलिस द्वारा शिनाख्त करा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवती का शव ढोढवलिया पंचायत में मुर्गी फार्म के पास नहर के पटरी के पास पड़ा हुआ है।

एसडीपीओ ने बताया कि युवती के सिर पर गहरे जख्म के निशान है। उसका गला दुपट्टा से लपेटा हुआ था। युवती के शव के पास से चार खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस के जांच में पता चला है कि उसके जांघ में बुलेट के निशान है। युवती को पहले गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या के दौरान उसके सिर हथियार से हमला किया गया है और उसके बाद उसकी जांघ में गोली मारी गई है। इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कुछ सुराग भी मिले है। जल्द ही मामले का किया जाएगा।

Editor's Picks