BIHAR CRIME - पटना में ज्वेलरी शोरुम में हुई लूटकांड को लेकर पुलिस को मिली सफलता, 10 लाख के गहनों के साथ दो महिला गिरफ्तार
BIHAR CRIME - पटना में एक सप्ताह पहले जीवा ज्वेलर्स में हुई 40 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से लूटे गए 10 लाख के गहने भी जब्त किए हैं। जबकि बाकी अपराधियों की पहचान कर ली गई है।
![BIHAR CRIME - पटना में ज्वेलरी शोरुम में हुई लूटकांड को लेकर पुलिस को मिली सफलता, 10 लाख के गहनों के साथ दो महिला गिरफ्तार BIHAR CRIME - पटना में ज्वेलरी शोरुम में हुई लूटकांड को लेकर पुलिस को मिली सफलता, 10 लाख के गहनों के साथ दो महिला गिरफ्तार](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/8Feb2025/08022025170520-0-1893aa7f-9bbd-420f-9487-dbaa7a0db2d6-2025170520.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - आठ दिन पहले दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ रोड स्थित जीवा ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े 40 लाख रुपये मूल्य के गहने व नकदी डकैती मामले में पटना पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पटना में 2025 के पहली बड़ी लूट कांड में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस दौरान छापेमारी में उनके घर से लूटे गए 10 लाख के गहने भी जब्त किए हैं।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पश्चिम एसपी शरत आरएस ने बताया कि घटना बीते 31 जनवरी की है। जब दिनदहाड़े पिस्टल के दम पर 6 की संख्या में ग्राहक बनकर घुसे अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप के मैनेजर और कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर लगभग 30 से 40 लाख के सोने और हीरे के जेवरात और 27 हजार कैश की डकैती को अंजाम दिया।
पहली सफलता मिली
पटना पश्चिमी एसपी शरत आर एस ने बताया कि इस लूट कांड में पहली सफलता मिली है। मामले की जांच कर रही टीम ने आरा के अजीमाबाद थाना क्षेत्र से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिसके पूछताछ से घर में छिपा कर रखे गए जीवा ज्वेलरी शॉप से डकैती हुए 10 लाख के हीरे और सोने के जेवरात सहित एक घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को बरामद किया है।
अंतरजिला गिरोह के शामिल होने का शक
फिलहाल इस मामले में पटना पुलिस का दावा है कि अपराधकर्मी अंतरजिला का गिरोह है जिसके द्वारा घटना को रेकी कर अंजाम दिया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना में शामिल अपराधकर्मी आरा जेल से जमानत पर बाहर निकले है ।जिनकी संलिप्तता की बात सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सूत्र के आधार पर भोजपुर पहुंची पटना एसआइटी एवं एसटीएफ की टीम ने कांड में पांच संदिग्धों को चिह्नित किया है।
पूर्व का रहा है अपराधिक इतिहास
अभी तक की जांच में पुलिस की शक की सूई भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के लटियरगंज गांव के अपराधी सूरज, सोनू, नारायणपुर थाना के नारायणपुर क्षेत्र के रोहित, लल्लू एवं दीपक आदि संदिग्धों के इर्द-गिर्द घूम रही है। इनमें दो-तीन ऐसे हैं, जिनका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है। अप्रैल 2023 में किसान सत्येन्द्र सिंह को गोली मारे जाने एवं वर्ष 2020 में अंडा दुकानदार अनुज की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना में जेल भी गए थे। फिलहाल पुलिस फरार घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट