Deadly Attack on Teacher: सबेरे सबेरे शिक्षक पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
शिक्षक पर आज सुबह जानलेवा हमला हुआ। विद्यालय में झंडोत्तोलन की तैयारी के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।
Deadly Attack on Teacher: खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित बबराहा मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार यादव पर आज सुबह जानलेवा हमला हुआ। विद्यालय में झंडोत्तोलन की तैयारी के दौरान सूरज कुमार नामक व्यक्ति ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि शिक्षक बाल-बाल बच गए।
शिक्षक नवीन कुमार यादव ने बताया कि हमलावर सूरज कुमार उनकी ममेरी बहन का पति है। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था और सूरज कुमार अक्सर उनकी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी बात को लेकर उनकी मां उनके घर आ गई थी। सूरज कुमार इससे काफी नाराज था और उसने शिक्षक को कई बार धमकी दी थी।
शिक्षक ने बताया कि आज सुबह जब वह विद्यालय पहुंचे तो सूरज कुमार ने उन पर अचानक गोलियां चला दीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हमलावर को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है।
परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शिक्षक का आवेदन लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अमित की रिपोर्ट