पटना में बाइक सवार से 139 जिंदा कारतूस बरामद, लाखों रुपए नकद जब्त, चुनाव के पहले बड़ी सफलता

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट मोड पर हैं। चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त गश्ती तेज कर दी गई है। इसी क्रम में पटना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई की है।


जानकारी के अनुसार, पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित ऊर्जा मैदान के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 लाख 50 हजार रुपये नकद और 139 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।


पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि पूछताछ में युवक की पहचान सुजीत कुमार, निवासी मीठापुर, के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह हथियार और कारतूस की तस्करी से जुड़ा हुआ है। एसपी ने बताया कि सुजीत पर पहले से ही झारखंड के खूंटी थाना सहित पटना के पत्रकार नगर और गांधी मैदान थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।


पुलिस का कहना है कि अब जांच इस दिशा में भी की जा रही है कि चुनाव से पहले इतनी बड़ी मात्रा में नकद राशि और जिंदा कारतूस उसके पास कैसे आए और ये किसे या कहां पहुंचाने थे। एसपी दीक्षा ने कहा, “प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इस रकम और कारतूस का किसी राजनीतिक संगठन या व्यक्ति से कोई संबंध है। यह जांच का विषय है।”


सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन और संपर्कों की भी जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या चुनाव के दौरान किसी बड़े नेटवर्क को सक्रिय करने की कोशिश की जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट।