बॉयफ्रेंड को गुड मॉर्निंग पर छिड़ी ऐसी जंग कि छात्राएं बन गईं पहलवान, सरेआम चले लात-घूंसे

MIET कॉलेज में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक छात्रा ने अपनी सहेली के बॉयफ्रेंड को व्हाट्सएप पर 'गुड मॉर्निंग' भेज दिया। फिर क्या था, धूप सेंक रही छात्राओं के बीच ऐसी 'कैटफाइट' शुरू हुई कि बाल खींचने से लेकर लात-घूंसे तक चल गए।

बॉयफ्रेंड को गुड मॉर्निंग पर छिड़ी ऐसी जंग कि छात्राएं बन गईं पहलवान, सरेआम चले लात-घूंसे- फोटो : NEWS 4 NATION

कॉलेज में छात्राओं के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरे विवाद की शुरुआत व्हाट्सएप पर भेजे गए एक मामूली 'गुड मॉर्निंग' मैसेज से हुई। बताया जा रहा है कि एक छात्रा ने दूसरी छात्रा के बॉयफ्रेंड को मैसेज भेज दिया था, जिससे नाराज होकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामूली कहासुनी देखते ही देखते उग्र हाथापाई में बदल गई और कॉलेज का खेल मैदान जंग का अखाड़ा बन गया।


बाल खींचे और चले लात-घूंसे, तमाशबीन बने रहे छात्र

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि धूप सेंकने के दौरान छात्राओं के बीच हिंसक झड़प हुई। लड़कियों ने एक-दूसरे के बाल खींचकर जमीन पर गिरा दिया और जमकर लात-घूंसे चलाए। इस दौरान वहां मौजूद अन्य छात्राएं बीच-बचाव की कोशिश करती रहीं, लेकिन पुरुष छात्र मामला सुलझाने के बजाय अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में मशगूल दिखे। किसी भी छात्र ने झगड़े को शांत कराने की जहमत नहीं उठाई, जिससे मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए गंभीर सवाल

उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित एमआईईटी (MIET) कॉलेज की यह घटना परिसर की सुरक्षा और अनुशासन की पोल खोलकर रख दी है। कॉलेज प्रशासन ने सूचना मिलने पर छात्राओं को शांत कराया और मामले की जांच शुरू की है। मेरठ में पहले भी छात्राओं के बीच मारपीट के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिससे शैक्षणिक संस्थानों के माहौल पर चिंता जताई जा रही है। फिलहाल संस्थान प्रबंधन और स्थानीय पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लोग कॉलेज में अनुशासन को लेकर सवाल उठा रहे हैं।