पटना सिटी में रफ्तार का कहर, हाइवा ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
पटना में रफ्तार के कहर का शिकार फिर से एक स्कूटी सवार हुआ है. पढ़िए पूरी खबर ...
Road Accident in Patna- फोटो : news4nation
Bihar news : राजधानी पटना में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र का है, जहां नेशनल हाइवे स्थित टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को हुए इस दर्दनाक हादसे से कोहराम मच गया।
घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही दिदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक जिस स्कूटी पर सवार था, उसका नंबर BR 01 JP 5167 है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रजनीश की रिपोर्ट