Bihar News:बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार के निलंबन के बाद अब इनको मिली कमान, जानिए इनका भी इतिहास

Beur jail : आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित विधु कुमार की जगह अब बीका के निदेशक रहे नीरज कुमार झा को आदर्श केंद्रीय कारा, बेउर का नया अधिक्षक नियुक्त किया गया है. जानिए कौन है?

Bihar News:बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार के निलंबन के बाद अब इनको मिली कमान, जानिए इनका भी इतिहास
नए बेउर जेल अधीक्षक- फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: बिहार गृह विभाग (कारा) द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले के आरोपित बेउर जेल अधीक्षक विधु कुमार को 22 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. तब से बेउर जेल अधीक्षक का पद रिक्त था. अब लगभग डेढ़ माह के लम्बे मंथन के बाद गृह विभाग (कारा) ने बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक सस्थान के निदेशक के पद पर तैनात रहे नीरज कुमार झा को आदर्श केंद्रीय कारा, बेउर के अधीक्षक के तौर पर बिना किसी शोर शराबे के तैनात कर दिया है. नवनियुक्त अधीक्षक ने पदभार ग्रहण कर लिया और जेल के पदाधिकारियों और कर्मचारियों संग बैठक की. इस बैठक के दौरान जेल की सुरक्षा, साफ़ सफाई,विधि व्यवस्था एव कैदियों को मिलने वाली सुविधा के बारे में न केवल जानकारी ली बल्कि इसकी नियमानुसार सुचारू व्यवस्था जारी रखने को सुनिश्चित करने की बात कही.


बेउर जेल के नवनियुक्त अधीक्षक को जानिए

22 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए तत्कालीन आदर्श केंद्रीय कारा, बेउर के अधीक्षक विधु कुमार के स्थान पर आखिरकार लगभग डेढ़ माह तक विचार विमर्श के बाद फैसला लेते हुए बिहार गृह विभाग (कारा) ने जेल सुपरिटेंडेंट के तौर पर वर्ष 2015 से DIG (कारा सुधार सेवाए) मुख्यालय के तौर पर प्रमोशन मिलने तक भागलपुर के शहीद जुब्बा सहनी सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक रहे और वर्तमान में बिहार कारा सुधारात्मक प्रशासनिक सस्थान के निदेशक के पद पर तैनात रहे नीरज कुमार झा को अचानक केन्द्रीयरा कारगार बेउर जेल का अधीक्षक नियुक्त कर दिया गया है. उल्लेखनीय है की जब 12 जून  2017 को नीरज झा को बतौर डीआईजी (उप महानिरीक्षक) प्रमोट किया गया उसी अधिसुचना में विधु कुमार को सीवान जेल से ट्रान्सफर करते हुए पूर्णिया जेल की कमान सौपी गई थी.

Editor's Picks