Attack on Bihar Police: फिर पिटी बिहार पुलिस, आधा दर्जन पुलिसवाले चोटिल, यहां हुआ हमला

Attack on Bihar Police: नालंदा से बिहार पुलिस पर हमला की खबर सामने आ रही है।

Attack on Bihar Police
Attack on Bihar Police - फोटो : social media

Attack on Bihar Police: बिहार पुलिस पर इन दिनों हमलों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नालंदा का है। जहां पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। जानकारी अनुसार चेरो गांव में लूटकांड के वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम गई थी जिसपर हमला हुआ है। इस घटना में एक पीएसआई अजीत कुमार ओझा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी हुए चोटिल हैं। घटना सरमेरा थाना क्षेत्र की है।

Editor's Picks