Crime News:मस्जिद में नाबालिगों ने बरपा दिया कहर, माँ-बेटियों की तड़पती लाशें देख कांप उठी रूह
वारदात का पर्दाफाश पुलिस ने महज़ छह घंटे में कर दिखाया और यह तेज़ी आज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। लेकिन जिस अंदाज़ में इन नाबालिगों ने कत्ल-ए-आम अंजाम दिया, उसने हर ज़ुबान को खामोश कर दिया।
Crime News: मस्जिद में पेश आया एक ऐसा हौलनाक मंजर, जिसने हर ज़िंदा दिल इंसान की रूह तक हिला दी। जहाँ इबादत की जगह होती है सुकून की, वहीं दो नाबालिगों ने अपने उस्ताद की बीवी और दो मासूम बेटियों को बेरहमी से मौत के घाट उतारकर ख़ून का समंदर बहा दिया।उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले के गांगनौली गाँव की घटना है।
वारदात का पर्दाफाश पुलिस ने महज़ छह घंटे में कर दिखाया और यह तेज़ी आज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। लेकिन जिस अंदाज़ में इन नाबालिगों ने कत्ल-ए-आम अंजाम दिया, उसने हर ज़ुबान को खामोश कर दिया।
पुलिस की तफ़्तीश में निकला कि दोनों छात्र अपने उस्ताद मौलाना इब्राहीम से पढ़ते थे। उस्ताद की डांट और पिटाई से उनके अंदर बदले की आग सुलग रही थी। शनिवार को एक बार फिर मौलाना ने उनमें से एक को सरेआम डांट दिया और फिर देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने निकल गए। बस, उस्ताद की गैरमौजूदगी में इन कमसिनों ने शैतानियत का नक़्शा तैयार कर लिया।
घर से हथौड़ा और छुरी लेकर दोनों मस्जिद पहुंचे। ऊपर के कमरे में मौलाना की बीवी इसराना और बेटियाँ सोफिया व सुम्या चैन की नींद में थीं। तभी दोनों ने उन पर ताबड़तोड़ वार किए हथौड़े और छुरी से ऐसा हमला कि दीवारें तक खून से लथपथ हो गईं। बेटियों की लाशों को चारपाई पर डाल दिया और बीवी का जिस्म फर्श पर गिरा छोड़ दिया।
शनिवार दोपहर जब वारदात का खुलासा हुआ तो मस्जिद का कमरा मानो क़यामत का मंज़र पेश कर रहा था हर तरफ़ लहू, टूटी चारपाई और पसरी हुई ख़ामोशी।
एसपी सूरज राय की अगुवाई में बनी सात पुलिस टीमों ने जाँच शुरू की। एक सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि कोई शख़्स कैमरा बंद करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने उस नाबालिग को दबोच लिया। पूछताछ में उसने सब कबूल लिया और अपने साथी का भी नाम उगला। उनकी निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल हथौड़ा और छुरी बरामद कर ली गई।