Begusarai Crime: बेगूसराय में गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में दहशत
Begusarai Crime: बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी....

Begusarai Crime:बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को बेगूसराय के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सिंघौल थाने की पुलिस भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रामदीरी आकाशपुर गांव निवासी रामानंद सिंह के पुत्र रामविलास सिंह उर्फ कारें के रूप में हुई है। रामविलास सिंह दूध लाने जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बारे में जानकारी मिली है कि वह युवक दूध केंद्र में कार्यरत था। शाम के समय वह दियारा से दूध लेकर केंद्र की ओर आ रहा था। इसी दौरान, घात लगाकर बैठे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के पश्चात, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री