Bihar Police: वाह रे बिहार की पीपुल फ्रेंडली पुलिस, बीच सड़क पर दारोगा ने की बाइक सवार की जमकर पिटाई, देखते रहे लोग

Bihar Police: बिहार की पीपुल फ्रेंडली पुलिस ने बीच सड़क पर युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने इस मामले में कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराया है। पढ़िए आगे...

बिहार पुलिस
बीच सड़क पर युवक को पुलिस ने पीटा- फोटो : reporter

Bihar Police: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन क्या हो अगर पुलिस आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के बजाय खुद भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे। जी हां ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां बिहार के पीपुल फ्रेंडली पुलिस की दबंगई सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक युवक के साथ बीच सड़क पुलिस ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

पूरा मामला पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ के समीप का है। जहां एक बाइक सवार युवक जय विक्रांत कुमार ब्लड सैंपल लेकर लैब जा रहा था। जिस दरम्यान रोको टोको अभियान के तहत वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी (SI )ने रोका और उसे गाड़ी का पेपर दिखाने को कहा... पेपर चेक करने के बाद पीड़ित युवक जय विक्रांत कुमार से ड्राइविंग लाईसेंस की मांग की और बाइक का फोटो खींचने लगे।

जिसे मना करने पर ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा ने वर्दी की हनक दिखाते हुए उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि ट्रैफिक SI ने डी एल नहीं होने के एवज में 1 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। इंकार करने पर एसआई के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है। पीड़ित के मिन्नत के बावजूद ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी उस पीड़ित युवक को पीटते रहे। ऐसे में पीड़ित ने उक्त ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत दी है। फिलहाल इस बाबत पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान के संज्ञान में मामला आया है। जिसपर जांच कर उक्त पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट