Bihar News: भागलपुर में अपराधियों का तांडव, ठेला चालक की गला रेतकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Bihar News: बिहार के भागलपुर में ठेला चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्राइम
Criminals kills cart driver- फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार के भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर एक ठेला चालक ही गला रेत कर हत्या कर दी गई। यह घटना रात के तकरीबन 2:00 बजे की बताई जा रही है। यह मामला विश्वविद्यालय थाना का है। जहां विश्वविद्यालय थाना, सीटीएसपी अपने दलबल के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

वहीं सीसीटीवी फुटेज भी कंगाल जा रहा है। इस घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है, हालांकि सीटीएसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम कहीं और दिया गया है और मृतक के बॉडी को जगलाल उच्च विद्यालय  कंपनी बाग के सामने आकर फेंक दिया है। मृतक की पहचान साहेबगंज का रहने वाला 45 वर्षीय अनिल यादव के रूप में हुई है जो अविवाहित था। अनिल यादव ठेला चला कर अपना भरण पोषण करता था। इस घटना के कारण का अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक के बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।


भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट 

Editor's Picks